कर्नाटक में शिरूर मठ के स्वामी लक्ष्मीवीरा का निधन

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 02:08 PM IST


कर्नाटक में शिरूर मठ के स्वामी लक्ष्मीवीरा का निधन

फूड प्वॉइजिनिंग से हुई हत्या ?
Jul 20, 2018, 10:56 am ISTNationAazad Staff
Swami Laxmivira
  Swami Laxmivira

कर्नाटक के मेंगलुरु में शिरूर मठ के स्वामी लक्ष्मीवीरा (55) का गुरुवार सुबह निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वामी को एक कार्यक्रम के बाद फूड प्वॉइजिनिंग (विषाक्त भोजन) का शिकार हुए थे। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

वहीं स्वामी लक्ष्मीवीरा के वकील ने दावा किया है कि तीर्थ स्वामी के जीवन को खतरा था। स्वामी लक्ष्मीवीरा के वकील इस इस बात की पुष्टी करते हुए कहा कि स्वामी लक्ष्मीवीरा को जान से मानने की दमकी दी जा रही थी। धर्मगुरु लक्ष्मीवरा तीर्थ स्वामी और उडुपी मठ के अन्य 6 स्वामियों के बीच मतभेद थे.' वकील का कहना है कि डॉक्टर ने भी अपनी मेडिकल रिपोर्ट में खाने में जहर के होने का संदेह जताया है और खाने के सेंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।

800 साल पुरानी मान्यता को खारिज करते हुए उन्होने  विदेश यात्रा की थी। राज्य के बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा सहित कई शीर्ष कर्नाटक नेताओं ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

...

Featured Videos!