Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:51 PM IST
भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद सोमवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वो लंबे समय से भाजपा से निलंबित चल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।
इस दैरान कीर्ती आजाद ने ट्वीट कर कहा था कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम अब १८ फरवरी को होगा। इसके साथ ही उन्होने कहा था, ''देश में तीन दिनों का शोक है। कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया।
बता दें कि २०१४ के लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी की टिकट पर दरभंगा से लोकसभा सांसद चुने गए थे। ज्ञात हो कि कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था। अपनी पार्टी के सांसद की ओर से वित्त मंत्री पर आरोप लगाए जाने से बीजेपी की काफी किरकिरी हो रही थी। जिसके चलते बीजेपी ने कीर्ति आजाद को निलंबित कर दिया था।
...