Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:36 PM IST
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से अगला चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद हैं और इन दिनों वे विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी के प्रचार अभियान में जुटी हुई है। मंगलवार को इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में खड़ी नहीं होंगी।
बता दें कि मीडिया से चर्चा में सुषमा स्वराज ने एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की, वहीं उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठा बताया। पिछले कुछ महीनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे स्वास्थ्य कारणों से अगला लोकसभा चुनाव ना लड़ें। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी अब उन्हें राज्यसभा के जरिए संसद में भेजेगी।
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य पिछले कई महीनों से ठीक नहीं चल रहा है, जिसके चलते उन्हें कई बार अस्पताल भी जाना पड़ा था। गौरतलब है कि दो साल पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था।
...