कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के सलूक पर नाराज़गी जताते हुए विदेश मंत्रालय पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है। अब सुषमा स्वराज इस पर बोलेंगी

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:21 AM IST


कुलभूषण जाधव मामले में आज संसद में बयान देंगी सुषमा स्वराज

कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के सलूक पर नाराज़गी जताते हुए विदेश मंत्रालय पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है। अब सुषमा स्वराज इस पर बोलेंगी
Dec 28, 2017, 9:37 am ISTNationAazad Staff
Sushma Swaraj
  Sushma Swaraj

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ हुई बदसलूखी की गूंज लोकसभा तक पहुंच गई है। इस मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज सदन में अपना बयान देने वाली है। बता दे कि आज सुबह 11 बजे से राज्यसभा का कार्यकाल शुरु होगा। इसके बाद 12 बजे से लोकसभा का कार्यकाल शुरु होगा।

कुलभूषण जाधव के मामले में सुषमा पहले राज्यसभा में बोलेंगी फिर लोकसभा में जवाब देंगी। हालांकि मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के सलूक पर सवाल उठाते हुए और नाराजगी जताते हुए विदेश मंत्रालय मंगलवार को ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है।

गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए पाकिस्तान ने सोमवार को उन्की मां और पत्नी इजाजत दी थी लेकिन इस दौरान उनके साथ बदसलूखी की गई। जाधव की मां और पत्नी की चूडिय़ां, बिंदी, मंगलसूत्र उतरवा लिया गया था। यहां तक कि जाधव की पत्नी के जूते तक उतरवाए गए और वापिस भी नहीं किए। भारत में पाकिस्तान के इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने भारत के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह आधारहीन बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहते।

...

Featured Videos!