Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 03:12 AM IST
भारत और नेपाल के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक फरवरी से नेपाल के दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगी।इसमे द्विपक्षीय साझेदारी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे सहयोग और विभिन्न मुद्दों पर बात की जाएगी।
इस यात्रा में सुषमा ‘‘परस्पर हित’’ के मुद्दों पर पड़ेसी देश के नेताओं के साथ वार्ता करेंगी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार रात घोषणा की कि सुषमा का दो दिवसीय दौरा कम्युनिस्ट गठबंधन की नई सरकार के गठन के कुछ दिनों पहले हो रहा है जिसका नेतृत्व सीपीएन-यूएमएल प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली द्वारा किए जाने की उम्मीद है।
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के आपसी हितों के मुद्दों पर नेपाल के राजनीतिक नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगी। नेपाल में वामपंथी गठबंधन की नई सरकार के चुने जाने के बाद श्रीमती स्वराज का यह पहला कूटनीतिक दौरा होगा।
...