पाकिस्तान को मिला दिवाली का तोहफा

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:59 AM IST


पाकिस्तान को मिला दिवाली का तोहफा

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को दिया मेडिकल विजा का तोहफा
Oct 20, 2017, 11:15 am ISTNationAazad Staff
Sushma Swaraj
  Sushma Swaraj

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को दिवाली के मौके पर पाकिस्तान में गंभिर रुप से बीमार लोगों को मेडिकल वीजा का तोहफा दिया है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि दिवाली के शुभ अवसर पर भारत सभी ऐसे लंबित मामलों में मेडिकल वीजा देगा, जिनमें वीजा देना जायज है। उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से किए गए ऐसे अनुरोधों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह टिप्पणी की।

इससे पहले पाकिस्तान से कई लोगों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा की गुहार लगाई थी। हाल ही में एक महिला ने ट्वीटर पर ही सुषमा स्वराज से मेडिकल मदद मांगते हुए लिखा था, ‘मैडम मेरे पिता पहले से दिल्ली में हैं और लीवर का इलाज करा रहे हैं। मैं उनकी देखभाल के लिए आना चाहती हूं। मेरा भाई वहां से वापस आएगा। कृपया हमें वीजा दें।

मानविय सदभाव को जारी रखते हुए सुषमा स्वराज इस्लामाबाद में भारतीय उच्च आयोग के तहत एक पाकिस्तानी बच्चे को भारत में इलाज के लिए वीजा जारी करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही अन्य पाकिस्तानी महिला के लिए भी मेडिकल वीजा मंजूर किया गया है। 

...

Featured Videos!