सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देख भावुक हुए पीएम मोदी, नम आखों से दी श्रद्धांजलि

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 05:35 AM IST

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देख भावुक हुए पीएम मोदी, नम आखों से दी श्रद्धांजलि

भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। बुधवार दोपहर ३ बजे दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार होगा।
Aug 7, 2019, 11:43 am ISTNationAazad Staff
Sushma Swaraj
  Sushma Swaraj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुषमा के दिल्ली स्थित आवास पर रखे पार्थिव शरीर के सामने हाथे जोड़े प्रधानमंत्री की आंखें डबडबा गईं। भावुक दिख रहे मोदी ने स्वराज के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

प्रधानमंत्री ने बेहद गमगीन माहौल में सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज के माथे पर हाथ फेर कर उनका ढांढस बंधाया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह लगभग नौ बजे सुषमा स्वराज के आवास पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री शाम को स्वराज के अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे। स्वराज के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने के लिए आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई जा सकती है।

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को आज दोपहर १२ बजे से भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकें। उनका पार्थिव शरीर अपराह्न तीन बजे लोदी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह ले जाया जाएगा जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का मंगलवार निधन हो गया। वह ६७ वर्ष की थीं। स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

...

Featured Videos!