Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:48 PM IST
बिहार में फिर से नीतीश कुमार
नीतीश ने इस्तीफा देने के 15 घंटे के अंदर फिर से संभाला बिहार की कमान। मुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ एनडीए की सरकार का हुआ शपथ ग्रहण। प्रधानमंत्री ने दी बधाई। कल विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत। जेडीए, BJP सरकार ने किया है 132 विधायकों के समर्थन का दावा।
लालू आये मुसीबत में
नीतीश कुमार के 4 साल बाद फिर से एनडीए में जाने पर कांग्रेस और लालू ने बोला हमला। नीतीश ने फैसले को बताया बिहार के हित में, जेडीयू ने महा गठबंधन टूटने पर लालू को बताया जिम्मेदार। रेलवे चन्त्र मामले में लालू परिवार पर ईडी ने भी दर्ज किया केस।
गुजरात में कांग्रेस को लगा झटका
गुजरात मे कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,
3 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर थामा भाजपा का दामन।
चीन दौरे पर डोवाल दिविपक्षियों मसलों पर चर्चा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजीव डोवाल ने चीन में विक्स की बैठक के दौरान चीनी के संपक्ष साथ मुलाकात में कि तमाम विपक्षी मसलों पर चर्चा, विदेश मंत्रालय ने फिर से कहा, कि भारत डोकलाम मे जारी विरोध का राजनीतिक तरीके से हल निकालने का है इच्छुक, कहा भेद को नहीं बनने दिया जाएगा विवाद।
संशोधित कंपनी विधायक लोकसभा के पास
लोकसभा ने पारित किया संशोधित कंपनी विधेयक, 2013 के कानून में होगा संशोधन। सरकार ने कहा, कारोबार होगा आसान और निवेश के लिए पसंदीदा जगह बनेगा हिंदुस्तान।