पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सुरजीत भल्ला ने पद से दिया इस्तीफा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 04:19 AM IST


पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सुरजीत भल्ला ने पद से दिया इस्तीफा

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के सदस्य अर्थशास्त्री सुरजीत एस भल्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने आज एक ट्वीट के जरिए दी।
Dec 11, 2018, 1:39 pm ISTNationAazad Staff
Surjit Bhalla
  Surjit Bhalla

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला का आर्थिक सलाहकार परिषद में अंशकालिक सदस्य पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस बात की जानकारी सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट-टाइम सदस्यता से एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया है।

सुरजीत भल्ला के पद से इस्तीफा देने की खबर ऐसे समय आई है जब आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने पद से इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि उर्जित पटेल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।  हालांकि उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि भल्ला द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के कंसल्टिंग एडिटर भी हैं और एक साप्ताहिक कॉलम लिखते हैं। वे रिज़र्व बैंक द्वारा बढ़ी हुई ब्याज दर और मुद्रास्फीति के उम्मीद अधिक आकलन को लेकर आलोचनात्मक रहे हैं। 1 दिसंबर को भल्ला ने  अपने कॉलम में नीति आयोग द्वारा जीडीपी पर बैक सीरीज डाटा जारी करने की आलोचना की थी। उन्होंने लिखा था, ‘बाकियों के साथ, मुझे भी ऐसा लगता है कि नीति आयोग द्वारा सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) के जीडीपी संबंधी डाटा जारी करने में इस तरह प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहना गलत है।

बहरहाल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबोरॉय करते हैं। इनके अलावा इसमें रथिन रॉय, रतन वाटल, आशिमा गोयल और शमिका रावी अन्य पार्ट टाइम सदस्य हैं।

...

Featured Videos!