Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:20 PM IST
सूरत के एक चार मंजिला वाणिज्यिक परिसर में शुक्रवार दोपहर आग लगने से एक कोचिंग क्लास में २० छात्रों की मौत हो गई । इनमें से कुछ की इमारत से कूदने की वजह से तो कुछ की दम घुटने से मौत हुई। इस मामले में सूरत पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के बिल्डरों सहित तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें हरसुल वेकरिया, जिग्नेश और कोचिंग सेंटर के मालिक भार्गव भूटानी का नाम है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा ३०४ बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सूरत क्राइम ब्रांच के एसीपी को सौंपी गई है।
सूरत के सारथाने इलाके में स्थित तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग का मंजर बेहद ही खौफनाक था। आग लगने का ये मंजर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इस वीडियों में कुछ बच्चों ने अपनी जान बचाने के लिए इमारत के उपर से ही छलांग लगा दी। सोशल मीडिया पर बिल्डिंग से छलांग लगाते हुए लोगों का वीडियो वायरल हो गया है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तक्षशिला परिसर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी। आग लगते ही बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में ही आग की लपटें चारों ओर फैल गई। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां आग लगने के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचीं। लेकिन, उस वक्त उनके पास जरूरी उपकरण नहीं थे, जिनके जरिये आग में फंसे बच्चों को बाहर निकाला जा सके। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की १९ गाड़ियों मौके पर पहुंची।
...