Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:08 PM IST
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार आसाराम के बेटे नारायण सांई की आज सजा का ऐलान किया जाएगा। इस मामले में कोर्ट ने पांच अन्य लोगों को भी दोषी ठहराया है। कोर्ट आज इन सब की सजा का ऐलान करेगा। गोरतलब है कि २६ अप्रैल को सेशन कोर्ट ने ५ आरोपियों को दोषी करार दिया था। पुलिस ने पीड़िता के बयान और मौके से मिले सबूतों के आधार पर नारायण साईं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था। नारायण साईं के खिलाफ ५३ गवाहों ने कोर्ट में बयान दिया था। जिन्होंने उसे कई बार रेप करते हुए देखा।
आसाराम (Asaram) के बेटे नारायण साईं के खिलाफ अक्टूबर, २०१३ में पीड़िता के पिता ने शिकायज दर्ज कराई थी।पीड़ित बहनों में से छोटी ने शिकायत में कहा था कि २००२ से २००५ के दौरान नारायण साईं ने कई बार उसका रेप किया। जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार, १९९७ से २००६ तक अहमदाबाद के आश्रम में आसाराम ने बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया था। इस मामले में नारायण साईं के खिलाफ कोर्ट में ५० से ज्यादा गवाहों ने बयान दर्ज कराए थे. एफआईआर एफआईआर दर्ज होने के बाद नारायण भूमिगत हो गया था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। दिसंबर, २०१३ में नारायण को हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया था।
...