सबरीमाला मंदिर में अब महिलाएं भी कर सकेंगी प्रवेश - सुप्रीम कोर्ट

Saturday, Mar 01, 2025 | Last Update : 12:39 PM IST


सबरीमाला मंदिर में अब महिलाएं भी कर सकेंगी प्रवेश - सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सबरीमाला मंदिर में लागए गए महिलाओं के प्रवेश पर रोक को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि भक्ती करने का हक सबका बरारब है और इसमें  किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा सकता है।
Sep 28, 2018, 11:37 am ISTNationAazad Staff
SC
  SC

केरल के सबरीमाला मंदिर में 10-50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर  आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के अंदर सभी महिलाओं के प्रवेश करने की इजाजत दे दी है। यानी अब हर उम्र की महिला सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर सकेगी।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आठ दिनों तक सुनवाई करने के बाद इस मामले में 1 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस पर आज फैसला सुनाया गया है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा- लिंग के आधार पर श्रद्धालुओं के साथ पूजा के अधिकार में भेदभाव नहीं किया जा सकता है। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश मामले पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पुरुष की प्रधानता वाले नियम बदलने चाहिए। दोतरफा नजरिए से महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है।

और ये भी पढ़े: सबरीमाला मंदिर से जुड़ी रोचक बातें, यहां महिलाओं के प्रवेश पर है प्रतिबंध

बता दें कि इस मामले में मंदिर प्रशासन का कहना था कि मंदिर में भगवान अयप्पा की प्रतिमा है और भगवान अयप्पा को ब्रह्मचारी माना जाता है जिसके चलते महिलाओं के प्रवेश पर सालों से इस मंदिर में आने पर प्रतिबंध लगा हुआ था।

...

Featured Videos!