Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:49 AM IST
देश में रोहिंग्या मुसलमानों का मामला दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है। देश में रोहिंग्या मुसलम का मामला राजनीतिक मुद्दा बन गाया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है।
इस मामले में रोहिंग्या शरणार्थियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें कोर्ट से अपिल की गई है कि उनके साथ तिब्बतियों और श्रीलंकाई शरणार्थियों की तरह बर्ताव किया जाए। इसके साथ ही दायर याचिका में शरणार्थियों ने ये भी कहना है कि वे किसी आतंकी संगठन के प्रभाव में नहीं है इस लिए उनके साथ सही व्यवहार किया जाए।
बता दें कि पहले केंद्र सरकार द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि रोहिंग्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं इसलिए उनका यहां रहना ठीक नहीं है।
इस मामले में केंद्र सरकार का आरोप है कि रोहिंग्याओं ने नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ की है और सुरक्षा के लिहाज से उन्हें वापस भेजा जाना जरूरी है।
...