Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 02:09 PM IST
आई.एन.एक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ इस पर सुनवाई करेगी। इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने २२ अगस्त को फैसला सुनाते हुए चिदंबरम को २६ अगस्त तक सी.बी.आई रिमांड पर भेजा था। जस्टिस अजय कुमार कुहार ने कहा था कि चिदंबरम के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं, इनकी गहराई से जांच जरूरी है।
गौरतलब है कि आई.एन.एक्स मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और सी.बी.आई ने भ्रष्टाचार का केस दायर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने २३ अगस्त को सुनवाई करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मामले में २६ अगस्त तक चिदंबरम को गिरफ्तार न करने के लिए कहा था। और सी.बी.आई मामले में चिदंबरम को कोई राहत नहीं दी थी।
बताते चले की सी.बी.आई की गिरफ्तारी के बाद ईडी भी पूछताछ के लिए चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है। इसी को लेकर चिदंबरम के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश की और राहत मांगी।जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मामलों की सुनवाई २६ अगस्त को करने और सुनवाई तक ईडी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे।
...