सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम मामले में तलब की स्टेटस रिपोर्ट

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:31 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम मामले में तलब की स्टेटस रिपोर्ट

गुजरात और राजस्थान सरकार से आसाराम के ख़िलाफ़ SC ने मांगी रिपोर्ट
Jan 16, 2018, 9:35 am ISTNationAazad Staff
Supreme Court
  Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम मामले में चल रही सुनवाई की स्टेटस  रिपोर्ट आज राज्य सरकार से तलब की। शीर्ष अदालत आसाराम की एक नयी जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रही थी।
अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि इस संबंध में 22 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाये। बता दें कि आसाराम पर बलात्कार का मामला चल रहा है। सूरत की रहने वाली दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर उनका बलात्कार करने और गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाने के आरोप लगाये थे।

आसाराम की तरफ से जमानत के लिए दाखिल की गई एक याचिका पर यह फैसला दिया गया। जस्टिस एनवी रामना व एएम सप्रे की बेंच के समक्ष आसाराम के वकीलों ने कहा कि संत के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

राजस्थान के मामले में एक किशोरी ने आसाराम पर जोधपुर के निकट मनाई गांव में स्थित आश्रम में उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।न्यायालय पहले आसाराम की कई जमानत याचिका खारिज कर चुका है। न्यायमूर्ति एन वी रमण और न्यायमूर्ति ए. एम. सप्रे की पीठ ने कहा, हमें उनके खिलाफ लंबित मुकदमों की स्थिति से अवगत कराया जाये।

गौरतलब है कि 28 अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ चल रहे ट्रायल की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
अदालत ने यहां तक कहा था कि अप्रैल में आदेश दिया गया था कि ट्रायल तेजी से चलाया जाए, लेकिन उसके बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं है।

...

Featured Videos!