फर्जी मुठभेड़ों मामले में सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को भेजा नोटिस

Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 03:44 PM IST


फर्जी मुठभेड़ों मामले में सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को भेजा नोटिस

इस मुठभेड़ में 58 लोग मारे गए थे।
Jul 3, 2018, 12:48 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई कई मुठभेड़ों के फर्जी होने का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर राज्य सरकार से आज जवाब मांगा। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने गैर सरकारी संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (पीयूसीएल) की जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया।

पीयूसीएल की ओर से वकील संजय पारिख ने आरोप लगाया कि हाल में उत्तर प्रदेश में 500 मुठभेड़ हुई है जिनमें कुल 58 लोग मारे गए। पीठ ने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पक्षकार बनाने का अनुरोध को स्वीकार नहीं किया। आयोग ने भी इस मुद्दे पर पहले राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में मुठभेड़ों को फर्जी बताया गया है और इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।  पिछले साल मार्च-अप्रैल में योगी सरकार बनने के बाद से यूपी में पुलिस मुठभेड़ों की संख्या में तेजी आई है।

...

Featured Videos!