गौरक्षा के नाम पर हिंसा करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाए - सुप्रीम कोर्ट

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:32 PM IST


गौरक्षा के नाम पर हिंसा करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाए - सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे गौरक्षा के नाम पर हिंसा भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई करे।
Jul 4, 2018, 1:59 pm ISTNationAazad Staff
cow vigilan
  cow vigilan

गौरक्षा के नाम पर देशभर में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त चेतावनी दी है। कोर्ट का कहना है कि कानून हो या नहीं, लेकिन कोई भी समूह या कथित गौरक्षा कानून को अपने हाथों में नहीं ले सकता है। गौरक्षाकों द्वारा हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। जिसमें घटना की जवाबदेही तय करने, पीड़ित को मुआवजा देने और मामलों की निगरानी जैसी बातों को ध्‍यान में रखा जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने गोरक्षकों पर देशभर में हिंसा के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त चेतावनी दी है।  कोर्ट ने कहा है कि गौरक्षा के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो कानून हाथ में लेने वाले नहीं बचेंगे। कोर्ट ने राज्यों से भी कहा है कि वह इस मामले में सख्त कदम उठाये।

वही इस मामले में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि चाहे कानून हो या नहीं, कोई भी संगठन कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। दीपक मिश्रा ने आगे कहा कि ये राज्यों का दायित्व है कि वो इस तरह की वारदातें ना होने दें।

...

Featured Videos!