ताजमहल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार

Tuesday, Mar 04, 2025 | Last Update : 06:16 AM IST

ताजमहल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश सरकार से ताजमहल के आसपास उद्योगों को बढ़ाने के लिए अनुमति दिए जाने पर मांगा जवाब।
Jul 11, 2018, 3:34 pm ISTNationAazad Staff
Taj Mahal
  Taj Mahal

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमह की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर योगी सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि ताजमहल को  सरंक्षण दो या बंद कर दो या फिर इसे ध्वस्त कर दो। इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि सरकार ताजमहल को लेकर गंभीर नहीं है और न ही इसकी परवाह है। कोर्ट ने कहा कि हमारा ताज ज्यादा खूबसूरत है और आप टूरिस्ट को लेकर गंभीर नहीं है। ये देश का नुकसान है, ताजमहल को लेकर घोर उदासीनता है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ताज ट्रैपेजियम जोन को आदेश दिया है कि व‍ह कोर्ट में उपस्थित हो और सुप्रीम कोर्ट को इस संबंध में पूरी जानकारी दे। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा पीएचडी चेंबर्स को कहा है कि जो इंड्रस्‍टी चल रही है उसको क्यों ना आप खुद बंद करें। वहीं टीटीजेड की तरफ से कहा गया कि वो अब टीटीजेड में कोई नई फैक्ट्री खोलने आई इजाजत नहीं देंगे। बता दें कि  9 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई को ताजमह के रखरखाव को लेकर फटकार लगाई थी।

...

Featured Videos!