सुप्रीम कोर्ट आधार समयसीमा को 31 मार्च तक बढ़ाने के लिए इच्छुक हुई।

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:30 AM IST

सुप्रीम कोर्ट आधार समयसीमा को 31 मार्च तक बढ़ाने के लिए इच्छुक हुई।

आधार मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी।
Dec 8, 2017, 12:29 pm ISTNationAazad Staff
Aadhar
  Aadhar

केंद्र सरकार सरकारी योजनाओं और सेवाओं को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की इच्छुक है।केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी। आधार की समय सीमा  सर्विसेस से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च तक बढ़ सकती है।

हालांकि, सरकार ने साफ किया कि मोबाइल सिम से आधार लिंक कराने की डेडलाइन 6 फरवरी से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी कहा कि आधार एक्ट लागू है। पैन कार्ड, सिम कार्ड, बैंक अकाउंट और वेलफेयर स्कीम्स को आधार से लिंक कराने का नियम अभी वैलिड है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कोई स्टे नहीं लगाया है।

इस पर कोर्ट ने कहा कि आधार को लेकर दाखिल हुईं तमाम पिटीशंस पर सुनवाई के लिए 5 जजों की एक कॉन्स्टीट्यूशनल बेंच बनाई जाएगी, जो अगले हफ्ते सुनवाई करेगी।

बहरहाल सरकार का पक्ष रखते हुए अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि आधार कार्ड की अनिवार्यता पर अब रोक नहीं लगाई जा सकती क्योंकि अब इस पर काफी आगे बढ़ा जा चुका है और कई साल बीत गए हैं। केस की सुनवाई के दौरान आधार कार्ड की अनिवार्यता को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं ने शीर्ष अदालत से मामले को तेजी से निपटाने की भी मांग की।

...

Featured Videos!