हार्दिक पटेल को बड़ा झटका, SC ने याचिका पर जल्द सुनवाई से किया इनकार

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:29 PM IST

हार्दिक पटेल को बड़ा झटका, SC ने याचिका पर जल्द सुनवाई से किया इनकार

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को कोर्ट ने हार्दिक पटेल की गुजरात उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। जिसमें २०१५ के विसपुर दंगा मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था।
Apr 2, 2019, 4:18 pm ISTNationAazad Staff
Hardik Patel
  Hardik Patel

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने हार्दिक पटेल की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसे लेकर हार्दिक ने जल्द सुनवाई की मांग की थी।

दरअसल गुजरात की निचली अदालत ने हार्दिक पटेल को २१०५ के मेहसाणा दंगे में दोषी करार दिया था। जिसके बाद स्थानिय अदालत ने हार्दिक को दो साल की सजा सुनाई गई थी। इस सजा को गुजरात हाई कोर्ट ने भी बरकरार रखा। इसके बाद हार्दिक ने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की। बहरहाल मामले की सुनावई सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हार्दिक ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर  मामले की सुनवाई नामांकन भरने की आखिरी तारीख (गुरुवार) से पहले किए जाने की अपील की थी जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए सुनवाई जल्द करने से इनकार कर दिया है।  बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट के फैसले में दोषी करार होने के कारण हार्दिक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य नहीं है। वह लोकसभा चुनाव २०१९ नहीं लड़ सकेंगे।

...

Featured Videos!