Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:35 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि दुनिया की कोई भी पीठ सुप्रीम कोर्ट का प्रशाशनिक मुखिया है। कोर्ट का कहना है कि कोई भी पीठ जीफ जस्टिस को किसी भी मामले में संविधान पीठ को आदेश नही दे सकती है। जीफ जस्टीस दीपक मिश्रा ने रिपोर्टिक पर इस मामले में मीडिया पर रोक लगाने पर भी इंकार कर दिया है।
जीफ जस्टीस दीपक मिश्रा ने आचिका करता के वकिल प्रशांत भूषण को सीबीई की तरफ से दायर मामलों में उनके खिलाफ गलत आरोप लगाने की बात कही है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने न्यायधिशों के नाम पर घूस लेने के मामलों को बेहद गंभिर बताया है। कोर्ट ने कहा कि न्याय प्रणाली से कोई भी नहीं बच सकता है। वही इस मामले में प्रसात भूषण ने कहा कि इस मामले में उन्हे अपनी बात कहने की इजाज़त नही दी गई।
...