Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:05 PM IST
भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति और स्थानांतरण की प्रक्रिया को गोपनीय नहीं रखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाईट पर कोलेजियम की सिफारिशों को अब सार्वजनिक कर दिया जाएगा।जिसे जनता भी देख सकेगी।
कोलेजियम ने इसकी शुरुआत मद्रास हाई कोर्ट के दस और केरल हाई कोर्ट तीन जजों की नियुक्ति की सिफारिशों को वेबसाइट पर डालकर कर दी हैं।
कोलेजियम द्वारा लिए गए इस फैसले को अहम माना जा रहा है। बता दें की इस मामले में कोलेजियम ने तीन अक्टूबर को प्रस्ताव पारित किया है। कोलेजियम ने वेबसाइट का नाम ‘कोलेजियम रिजोल्यूशन’ रखा है जिस पर जजों की नियुक्ति और स्थानांतरण को देख जा सकेगा।
...