Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:15 PM IST
आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इन दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका में मांग की गई है कि सीबीआइ को जांच की स्थिति रिपोर्ट सीबीआई कोर्ट या न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए जाएं।
इस याचिका में मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट सीबीआई से कहे कि वह मुलायम और अखिलेश की कथित आय से अधिक संपत्तियों के मामले में जांच पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे। उल्लेखनीय है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआई काफी समय से आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही है। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। याचिका में कहा गया है कि इस जांच की अब तक क्या प्रगति है, इससे कोर्ट के सामने लाया जाए। इस जांच को छह साल बीतने के बाद भी सीबीआइ ने रिपोर्ट किसी अदालत में पेश नहीं की। २०१३ में किए गए एक आकलन में ये संपत्ति आय से २४ करोड़ रुपये अधिक पाई गई थी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मार्च २००७ में चतुर्वेदी की जनहित याचिका पर सीबीआइ को मुलायम, अखिलेश व पत्नी डिंपल और भाई प्रतीक यादव की संपत्तियों की जांच करने का आदेश दिया था। हालांकि, २०१२ में सुप्रीम कोर्ट ने डिंपल को इस मामले से यह कह कर बाहर कर दिया था कि वह किसी सार्वजनिक पद पर नहीं थीं।
...