यूपी का अनुपूरक बजट विधानसभा में हुआ पेश

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:01 AM IST

यूपी का अनुपूरक बजट विधानसभा में हुआ पेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी हंमागे के बीच विधानसभा में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस अनुपूरक बजट में किसानों को दिया गया महत्व।
Aug 28, 2018, 10:56 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2018-19 का 34,833 करोड़ 24 लाख 40 हजार रुपये का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। योगी सरकार ने इस बजट में प्रस्तावित कुल बजट का एक चौथाई हिस्सा किसानों के लिए आवंटित किया।

वित्त मंत्री ने किसानों के लिए 7023.20 करोड़ रुपये किसानों के लिए आवंटित किए हैं।  इसमें 5,535 करोड़ रुपये गन्ना किसानों के बकाया भुगतान भी शामिल किए गए हैं। बता दें कि गन्ना भुगतान में 500 करोड़ रुपये सहकारी, निगम और निजी क्षेत्र पर पेराई सत्र 2017-18 के बकाया के भुगतान के लिए है। यह रकम सरकार सीधे किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए भेजेगी।

इसके साथ ही बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर को भी खास जगह दी गई है। वहीं अगले साल उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए भी योगी सरकार ने बड़ी राशि के आवंटन की घोषणा की है। सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए भी अनुपूरक में व्यवस्था की गई है। सड़क निर्माण के लिए 750 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अनुपूरक बजट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

...

Featured Videos!