यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट हुआ पारित

Friday, Nov 15, 2024 | Last Update : 06:20 PM IST


यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट हुआ पारित

11,388.78 करोड़ का अनुपूरक बजट किया गया पारित
Dec 20, 2017, 1:05 pm ISTNationAazad Staff
UP Vidhan Sabha
  UP Vidhan Sabha

यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट को पास करने की मंजूरी दे दी गई है.अनुपूरक बजट के तहत 11,388.78 करोड़ का खर्च आएगा। इस योजना के तहत कई निर्माणकार्य योजनाओं की शुरुवात की जाएगी।  

अनुपूरक बजट के तहत शौचालय निर्माण के लिए 1,215 करोड़ की धन राशि दी गई है. वही बिजली के लिए 759.48 करोड़ रुपए क्र राशि रखी गई है. इसके साथ की सड़के और पुल जैसे निर्माण कार्यों के  लिए 519 करोड़ की राशि दी गई है.

इसके साथ ही गांव में प्रधान मंत्री योजना के लिए 413. 18 करोड़ की धन राशि का प्रावधान किया गया है.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार का ये पहला अनुपूरक बजट है. बता दे की जुलाई में सरकार ने 3 लाख 64 हजार का बजट पेश किया था.

...

Featured Videos!