Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:57 AM IST
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को चेन्नई में राजनीति में आने का ऐलान कर दिया है। उन्होने कहा कि राजनीति में आने से पहले वो खूद की पार्टी का गठन करेंगे। चेन्नई में हजारों समरथको के बीच उन्होने कहा कि उनकी पार्टी 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 234 सीटो चुनाव लड़ेगी। हालांकि अगले लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होने साफ किया इस बारे में वो अपना रुख चुनाव की घोषणा के बाद ही साफ करेंगे।
रजनीकांत ने कहा कि सबकुछ बदलना होगा और एक ऐसी आध्यातमिक राजनीति की शुरुआत करने की जरुरत है जिसमें पार्दर्शिता हो और किसी जाती व धर्म का कोई बंधन नहीं हो। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि समय कम होने के कारण स्थाई निकाय चुनाव लड़ पाना संभव नही है।
बहरहाल रजनीकांत के राजनीति में आने के ऐलान के बाद कई लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया तो कई लोगों इसका विरोध कर रहे है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रजनीकांत के राजनीति में आने के ऐलान पर उन्हें बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि मेरे अच्छे दोस्त, साथी और बेहतरीन इंसान रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान किया है, राजनीति में सफलता के लिए मेरी शुभकमानाएं उनके साथ हैं।
वहीं रजनीकांत के राजनीति में ऐलान के बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उन्हें अनपढ़ तक कह डाला। स्वामी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इस बात का ऐलान किया है कि वह राजनीति में आ रहे हैं, उनके पास कोई जानकारी यार दस्तावेज नहीं है, वह अनपढ़ हैं।
...