Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 01:24 PM IST
लोकसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड के कई हस्तियों ने राजनीति में कदम रख लिया है। इस कड़ी में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले सनी देओल भी राजनीति में कदम रख चुके हैं। सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। और वह पार्टी प्रचार में जुटे हुए है। पार्टी प्रचार के बीच उनका एक वीडियों इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
दरसल बुधवार को बटाला में सनी एक रोड शो कर रहे थे इस दौरान सनी देओल कार पर अपने कार्यकर्ताओं के लोगों के संबोधित कर रहे थे। इस बीच भीड़ में से सनी देओल की फैन आती है। वह सनी दओल की कार के बोनट पर चढ़ जाती है और सनी को गालों पर किस करती है। इस दौरान सनी देओल के चेहरे पर हल्की मुस्कान नजर आती है।
बता दें कि कुछ दिन पहले धर्मेंद्र ने बेटे सनी की वर्कआउट करते एक वीडियो शेयर की थी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लव यू मेरे ईमानदार बेटे, नेक बंदे हो मालिक के तुम। जीते रहो।
आपको बता दें चुनाव प्रचार की वजह से सनी देओल इन दिनों गुरदारसपुर में ही रह रहे हैं। फिट रहने के लिए ज्यादा समय ना मिलने की वजह से सनी देओल ने घर में ही जिम बना लिया है।
...