Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 01:53 PM IST
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की तैयारी में जुटे नेता अपनी पूरी ताकत झोकने में लगे है। इस बीच कई अमिनेताओं ने भी राजनीति का रुख किया है। और इसी कड़ी में आज पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भी प्रचार करते दिखे लेकिन आज उनके साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरसल चुनाव प्रचार के दौरान सनी देओल की गाड़ी हादसे की शिकार हुई है, हालांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है और वह इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि यह घटना पंजाब के धारीवाल के पास की है।
चुनाव प्रचार के दौरान सनी देओल की गाड़ी रेंज रोवर का टायर फट गया जिससे गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। बताया जा रहा है कि अचानक गाड़ी का ब्रेक लगने से सनी देओल की गाड़ी पीछे चल रही गाड़ी से टकराई, जिससे उस गाड़ी के शीशे टूट गए हैं, बहरहाल इस हादसे में किसे के जख्मी होने की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि सातवें चरण के लिए पंजाब में मतदान होना है और इसलिए इस वक्त वहां चुनाव प्रचार जोरों पर है, प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही सनी देओल लगातार गुरदासपुर में प्रचार कर रहे हैं। सनी देओल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वो जनसेवा के लिए ही राजनीति में उतरे हैं, वो पीएम मोदी से खासा प्रभावित हैं और इसी कारण उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है, देश को इस वक्त मोदी जैसे लीडर की जरूरत है, जो कि भारत को विकास के पथ पर ले जाने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
...