सुन्‍नी और शिया वक्‍फ बोर्ड को लेकर यूपी सर्कार का नया ऐलान

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:26 AM IST

सुन्‍नी और शिया वक्‍फ बोर्ड को लेकर यूपी सरकार का ऐलान

सुन्‍नी और शिया वक्‍फ बोर्ड का यूपी में हो सकता है विलय
Oct 23, 2017, 2:20 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

भ्रष्‍टाचार को रोकने के लिए योगी सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है योगी सरकार उत्तर प्रदेश में सुन्‍नी और शिया वक्‍फ बोर्ड का विलय करने  का मन बना रही है. इसके लिये प्रशासन से प्रस्‍ताव मांगा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव के लिए विभाग के पास पत्रों के माध्‍यम से अनेक सुझाव आ रहे है कि शिया और सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड का परस्‍पर विलय कर देना चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक इसे कानूनी तौर पर सही भी बताया जा रहा.  

इस प्रस्ताव के बारे में सपा नेता आजम खान का कहना है कि बीजेपी का लेवल धीरे-धीरे नीचे गिरता जा रहा है. सरकार शायद ये भूल रही है की इस तरह का प्रस्ताव  8 से 10 साल पहले ही आ चूका है. इस प्रस्ताव को हालांकि अबतक उत्तरप्रदेश में लागू नहीं किया जा सका है. इसका  कारण यहां के छोटे बोर्ड का होना है. आजम खान ने अपने बयां में कहा की वो नहीं चाहते की इस बोर्ड का विलय  हो. देश में 28 राज्‍यों में एक-एक वक्‍फ बोर्ड है

...

Featured Videos!