Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:29 AM IST
मंगलवार को आकाश सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस आधुनिक स्वदेशी मिसाइल को एक यूएवी "बंशी" को निशाना बनाने के लिए चांदीपुर स्थित एकीकृत टेस्ट रेंज (आईटीआर) लॉन्च कॉम्पलेक्स-3 से दोपहर में छोड़ा गया था।
इस मिसाइल का राडार, टैलीमेट्री और इलैक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रणाली के जरिए सभी स्तरों पर परीक्षण किया गया। इस मिसाइल को सेना में जमिन से हवा में कम दूरी की मार्क क्षमता के तौर पर शामिल किया गया है। यह पहली जमिन से हवा में वार करने वाली मिसाइ है।
इस सफल परीक्षण से भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली किसी भी तरह की मिसाइल बनाने की क्षमता हासिल कर ली है। आकाश की मारक क्षमता करीब 25 किलोमीटर तक है, जो 55 किलोग्राम वारहेड ले जा सकती है। इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है। ये मिसाइल रेडियों तरंगों के आधार पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है मिसाइल है।
इस मिसाइ को आकाशीय लक्ष्य जैसे फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल और हवा से सतह मिसाइल के साथ बैलेस्टिक मिसाइल को मार गिराने की क्षमता है।