आम आदमी को महंगाई से मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:10 PM IST


आम आदमी को महंगाई से मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

मोदी सरकार ने बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 133 रुपये और सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 6.52 रुपये की कटौती की है। गैस की नई कीमतें शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू की जा चुकी है।
Dec 1, 2018, 10:03 am ISTNationAazad Staff
LPG
  LPG

मोदी सरकार ने रसोई गैस के बढ़ते दाम से आम आदमी को राहत दी है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 6.52 रुपये की कमी की गई है तो वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का बाजार मूल्य 133 रुपये कम हुआ है। नई कीमत शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू कर दी गई है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती से बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस के दाम में 133 रुपये कम किये गये हैं। दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडीशुदा गैस सिलेंडर की कीमत 507.42 रुपये से घटकर 500.90 रुपये रह गई।

गौरतलब है कि सभी ग्राहकों को बाजार कीमत पर ही रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है। हालांकि, सरकार सालभर में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है जिसमें सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है।

एलपीजी की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है। इससे पहले जून के बाद से रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में छह बार में कुल 14.13 रुपए का इजाफा किया गया था। एक नवंबर को यह सिलेंडर 2.94 रुपए महंगा हुआ था।

...

Featured Videos!