जंतर मंतर पर अब नहीं हुआ करेंगे धरना-प्रदर्शन

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:56 AM IST

जंतर मंतर पर अब नहीं हुआ करेंगे धरना-प्रदर्शन

धरना-प्रदर्शन स्थल को रामलीला मैदान ले जाने का मिला निर्देश
Oct 6, 2017, 10:19 am ISTNationAazad Staff
Jantar Mantar
  Jantar Mantar

दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है। एनजीटी का कहना है कि धरना-प्रदर्शन के काऱण ध्वनी प्रदूषण और गंदगी पैदा हो रही है जिसके कारण आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

न्यायमूर्ति आर एस राठौर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि क्षेत्र प्रदर्शनकारियों द्वारा गंदगी फैलाने की स्थायी जगह बन गया है। इसके साथ ही न्यायमूर्ति ने रोड़ से लाउडस्पीकर और ध्वनी प्रदूषण करने वाले तमाम उपकरण हटाए जाने का आदेश दिया है। वहीं नगर निकाय को इलाके में पड़ा कूड़ा हटाने और इसे चार हफ्तों के अंदर साफ करने का भी आदेश दिया है।

न्यायमूर्ति ने धरना प्रदशन के लिए स्थान को बदलने को कहा है, धरना स्थल को रामलीला मैदान ले जाने का आदेश दिया गया है। अधिकरण ने प्राधिकारों से प्रदर्शनकारियों, आंदोलनकारियों और धरना कर रहे लोगों को अजमेरी गेट में रामलीला मैदान स्थित वैकल्पिक स्थान पर भेजने का भी आदेश दिया है।

...

Featured Videos!