शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दौरान रथ पर हुआ पथराव, दिखाए गए काले झंडे

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 03:09 AM IST


शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दौरान रथ पर हुआ पथराव, दिखाए गए काले झंडे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दौरान गाड़ी पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पत्थर किसने फेंका इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन घटना के बाद बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया है।
Sep 3, 2018, 11:11 am ISTNationAazad Staff
Shivraj Singh Chouhan
  Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के चुरहट में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रथ पर हमला किया गया। रविवार को रात करीब 9 बजे शिवराज सिंह चौहान चुरहट में जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी इस दौरान उनके रथ पर पत्थराव होने लगा। इस घटना में किसी को भी चोट तो नहीं लगी, लेकिन सीएम के रथ के शीशे जरूर चटक गए। रथ पर किए गए पथराव को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। हालांकि  बीजेपी ने इस हमला का जिम्मेदारी कांग्रेस को ठहराया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना के बाद कांग्रस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह यहां जनसैलाब स्वागत के लिए उमड़ा है, उससे कांग्रेस बौखला गई है। मैं किसी से घबराने वाला नहीं हूं।  इसके साथ ही उन्होने कहा कि छुपकर पत्थर फेंकने वाले राहुल सिंह यानी अजय भैया अगर ताकत है तो सामने मुकाबला करो। मैं तो शरीर से बहुत कमजोर हूं।  लेकिन तुम्हारी हरकतों से रत्तीभर डरने वाला नहीं हूं।

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा चुरहट विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर किया गया पथराव कायराना हरकत है। सभ्य समाज में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनता इस कायरता का करारा जवाब कांग्रेस को देगी’।

...

Featured Videos!