भारत बना विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला देश, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का लोकार्पण

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:51 AM IST


भारत बना विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला देश, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का लोकार्पण

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण 30 नदियों से लाए गए  जल से किया गया इस दौरान कई दिग्ज नेता मौजूद रहे। इस प्रतिमा के लोकार्पण से पहले सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
Oct 31, 2018, 12:52 pm ISTNationAazad Staff
World's Tallest Statue Of Sardar Patel
  World's Tallest Statue Of Sardar Patel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’  का आज लोकार्पण किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस प्रतिमा का अनावरण उनकी 143वीं जयंती के मौके पर किया गया है। ये प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है।

इस मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में सरदार पटेल के परिजन भी उपस्थित थे। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला, मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्णम के दौरान कहा कि सरदार पटेल का ये स्मारक उनके प्रति करोड़ों भारतीयों के सम्मान, हमारे सामर्थ्य, का प्रतीक है, ये देश की अर्थव्यवस्था, रोज़गार निर्माण का भी महत्वपूर्ण स्थान होने वाला है। इससे हज़ारों आदिवासी बहन-भाइयों को हर वर्ष सीधा रोज़गार मिलने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हमारे इंजीनियरिंग और तकनीकि सामर्थ्य का भी प्रतीक है। बीते करीब साढ़े तीन सालों में हर रोज़ कामगारों ने, शिल्पकारों ने मिशन मोड पर काम किया है। राम सुतार जी की अगुवाई में देश के अद्भुत शिल्पकारों की टीम ने कला के इस गौरवशाली स्मारक को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि ये ऊंचाई, ये बुलंदी भारत के युवाओं को ये याद दिलाने के लिए है कि भविष्य का भारत आपकी आकांक्षाओं का है, जो इतनी ही विराट हैं। इन आकांक्षाओं को पूरा करने का सामर्थ्य और मंत्र सिर्फ और सिर्फ एक ही  है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत।

पीएम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को भारत की राजनीति में सक्रिय योगदान का अधिकार देने के पीछे सरदार पटेल का बहुत बड़ा रोल रहा है।

...

Featured Videos!