Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:07 AM IST
देश में इस वक्त मैग्नेटिक स्ट्राइप और ईवीएम चिप वाले दो तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड चलन में हैं। लेकिन अब मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड पुरानी टेक्नोलॉजी है, और इस तरह के कार्ड बनना बंद हो चुके हैं। इसकी वजह है इनका कम सिक्योर होना है। इसीलिए ईवीएम चिप कार्ड को ईजाद किया गया। यहीं कारण है कि अब सभी कार्ड चिप वाले ही होते हैं।
मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम को ईवीएम चिप वाले एटीएम में बदलने की जानकारी एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए आधिकारिक तौर पर दी है। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से इसे जल्द से जल्द बदलने की अपिल की है। आपकों बता दें कि बैंकों द्वारा की जा रही इस अपील की वजह है आरबीआई का ऑर्डर, जिसकी डेडलाइन दिसंबर 2018 है।
मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड की पहचान-
मैगनेटिक स्ट्रिप को मैगस्ट्रिप कार्ड अथवा स्वाइप कार्ड भी कहा जाता है. इसे मैगनेटिक रीडिंग हेड के सामने रखकर स्वाइप किया जाता है। इसकी पहचान आप कार्ड के पीछे मैगनेटिक स्ट्रिप के जरिये कर सकते हैं।
ईवीएम कार्ड की पहचान
ईवीएम कार्ड अथवा स्मार्ट पेंमेंट कार्ड होते हैं। इन्हें चिप कार्ड और आईसी कार्ड भी कहा जाता है। यह मैगनेटिक स्ट्रिप की बजाय इंटीग्रेटेड सर्किट्स में इंफोर्मेशन स्टोर करता है। इसकी पहचान आप कार्ड के फ्रंट पर लगे चिप से कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)