Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:23 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी के नाम पर गोमतीनगर के विराम खंड-दो में नगर निगम स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। ये स्टेडियम सितंबर से अक्टूबर तक पूरा बन का तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस स्टेडियम को 75 लाख रुपये की लागत से एक लाख वर्ग फुट से ज्यादा के क्षेत्र पर तैयार किया जा रहा है। बता दें कि इस स्टेडियम में कुश्ती, क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन और बास्केटबाल की सुविधा मिलेगी।
नगर निगम के उपाध्यक्ष अरुण तिवारी ने मीडिया संवादाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि शहर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह एक मंच तैयार किया जा रहा है। अब एक ही जगह पर कुश्ती, बैडमिंटन, वॉलीबाल, बास्केटबाल और क्रिकेट की सुविधा मिलेगी। स्टेडियम में कोर्ट और पिच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे। हर खेल के लिए योग्य प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
वहीं जिला कुश्ती असोसिएशन के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि राजधानी में साईं के अलावा किसी अन्य स्टेडियमों में कुश्ती सिखाने की कोई व्यवस्था नहीं है- इस स्टेडियम के बाद कुश्ती को एक नई दिशा मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे बल्कि ओलिंपिक में पदक की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
...