Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:04 AM IST
एस.एस.सी एम.टी.एस एडमिट कार्ड २०१९ (SSC MTS Admit Card 2019) जारी कर दिए गए है। एडमिट कार्ड एस.एस.सी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए हैं, जिन उम्मीदवारों ने एस.एस.सी एम.टी.एस २०१९ के लिए आवेदन किया है वे अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपना एस.एस.सी एम.टी.एस एडमिट कार्ड डाउनलोड (SSC MTS Admit Card 2019 Download) कर सकते हैं।
एस.एस.सी एम.टी.एस परीक्षा २०१९ (SSC MTS Exam 2019) पेपर १ का आयोजन २ अगस्त, २०१९ से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न केंद पर किया जाएगा। ये परीक्षाएं १९ अगस्त तक आयोजित होंगी। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोगी की ओर से नॉन टेक्निकल एम.टी.एस पदों के लिए १००० आवेदन मांगे गए है। इसमें सफाई कर्मचारी, चपरासी, जूनियर गेट ऑपरेटर और चौकिदार के अलावा अन्य पद शामिल हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड़ -
• एस.एस.सी पूर्वोत्तर जोन की ऑफिशियल वेबसाइट www.sscner.org.in पर जाएं।
• वेबसाइट के होमपेज पर ही एडमिट कारड लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद ई एडमिट कार्ड लिंक (E Admit Card Link) पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
• उम्मीदवार अब अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी व अन्य मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करें ।
• अब स्क्रिन पर आपको अपना एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
• उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
...