Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:15 PM IST
स्टाफ सलेक्शन कमिशन (एसएससी) के मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा २०१९ के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि २९ मई, २०१९ है। उम्मीदवार ३१ मई, २०१९ तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन मोड में, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया ०१ जून २०१९ तक पूरी की जा सकती है। इसेस जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पदों) के लिए १० हजार से ज्यादा वैकेन्सी निकाले गए है। यह पद केन्द्र सरकार के आधीन विभिन्न कार्यालयों के लिए भरे जाएंगे। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी जबकि दूसरे चरण में ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।
आयु सीमा: उम्मीदवार को एसएससी एमटीएस परीक्षा २०१९ में आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा १८ वर्ष और अधिकतम २५ वर्ष है। ऊपरी आयु में छूट अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी।
शिक्षा- अधिसूचना के अनुसार जो कैंडिडेट १० वीं उत्तीर्ण या समकक्ष हो वह नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है।
ऐसे करे आवेदन
• आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
• होमपेज पर क्लिक करें।
• पेज पर लॉग-इन बॉक्स खुलेगा जिसमें रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें।
• यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
• इसके बाद फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।
...