Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:24 AM IST
कर्मचारी चयन आयोग (एस.एस.सी) ने जूनियर इंजीनियर (ग्रुप-‘बी’) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां ५ इंजीनियरिंग विषयों और ८ विभागों के लिए की जाएंगी। हालांकि अभी पदों की संख्या कितनी होगी इसकी घोषण नहीं की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन १२ सितंबर तक कर सकते हैं।
जानकारों की मानो तो एस.एस.सी जेई टियर-१ की परीक्षा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित कर सकता है। कर्मचारी चयन आयोग जेई टियर-१ परीक्षा की डेट अक्टूबर में घोषित कर सकता है, जबकि एडमिट कार्ड एग्जाम से १५ दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि एस.एस.सी की तरफ से जेई एग्जाम डेट को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।
पद का नाम - जूनियर इंजीनियर
विभाग - विभाग : केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सी.पी.डब्ल्यू.डी)
योग्यता - एस.एस.सी (SSC) जेई (JE) के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या संबंधित ट्रेड में ३ वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्र- एस.एस.सी (SSC) जेई (JE) के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु ३२वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क - १०० रुपये अनारक्षित और ओ.बी.सी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए। वहीं एससी/ एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : १२ सितंबर २०१९ (शाम पांच बजे तक)
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : १४ सितंबर २०१९ (शाम पांच बजे तक)
- एसबीआई चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि : १४ सितंबर २०१९ (शाम पांच बजे तक)
- चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : १६ सितंबर २०१९ (शाम पांच बजे तक)
...