SSC GD Admit Card 2019: एसएससी जीडी कांस्टेबल के एडमिट कार्ड इस सप्ताह होंगे जारी

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:34 AM IST

SSC GD Admit Card 2019: एसएससी जीडी कांस्टेबल के एडमिट कार्ड इस सप्ताह होंगे जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कांस्टेबल जनरल ड्यूटी(SSC GD Constable) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंते।
Feb 4, 2019, 11:37 am ISTNationAazad Staff
Admit Card
  Admit Card

एसएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कॉन्स्टेबल जीडी (Constable GD) के लिए भर्ती परीक्षा का ऐडमिट कार्ड जल्द जारी करेगा। एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन आयोग SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ७ फरवरी २०१९  तक जारी किया जाएगा। SSC Constables GD चयन की परीक्षा का आयोजन ११ फरवरी से ११ मार्च, २०१९  तक होगा।

आपको बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल(SSC GD Constable) भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने २८ जुलाई को नोटफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती के माध्यम से कुल ५४,९५३ जीडी कांस्टेबल(GD constable) के खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से एसएसबी(SSB), सीआरपीएफ(CRPF), एनआईए(NIA), बीएसएफ(BSF), आईटीबीपी(ITBP), और एआर(AR) में कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड -

१-एसएससी जीडी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद बाद आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
२- यहां दिए गए SSC GD Admit Card के लिंक पर क्लिक करें
३ लॉगइन के लिए मांगी गई कैंडीडेट्स की सूचना भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
४ अब एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

...

Featured Videos!