Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 06:55 AM IST
एस.एस.सी (कर्मचारी चयन आयोग) सी.जी.एल २०१८ (SSC CGL 2018 ) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है। एस.एस.सी सी.जी.एल के नतीजे ssc.nic.in पर जारी होंगे। जानकारी के लिए बता दे कि आयोग ने पहले चरण की परीक्षा के परिणाम की संभावित तिथि २० अगस्त यानी आज घोषित की थी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से आयोजित सी.जी.एल टियर-१ की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग टियर-२, टियर-३ और स्किल टेस्ट के लिए बुलाएगा। पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थ ११ से १३ सितंबर के बीच आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।
बता दें कि सी.जी.एल परीक्षा केंद्रीय मंत्रालयों और दफ्तरों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले पदों के लिए होती है। पहले चरण की परीक्षा ४ से १३ जून के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से ८३,४७४६ अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि आवेदन २५.९७ लाख ने किया था। परीक्षा ३३ राज्यों के १३१ शहरों में कराई गई थी।
एस.एस.सी सी.जी.एल २०१८ टियर-१ रिजल्ट ऐसे करें चेक
• एस.एस.सी सी.जी.एल टियर-१ रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
• एस.एस.सी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीजीएल टियर-१ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
• अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर इंटर कर सबमिट करें।
• एस.एस.सी सी.जी.एल टियर-१ रिजल्ट आपके सामने होगा
• एस.एस.सी सी.जी.एल टियर-१ रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
...