सृजन घोटाला : सुशील मोदी की बहन के यहां इनकम टैक्स का छापा

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:15 PM IST


सृजन घोटाला : सुशील मोदी की बहन के यहां इनकम टैक्स का छापा

सृजन घोटाले के सिलसिले में इनकम टैक्स विभाग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के पटना स्थित घर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रहीं।
Sep 7, 2018, 12:52 pm ISTNationAazad Staff
Sushil Modi
  Sushil Modi

सृजन घोटाला मामले में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर छापेमारी की है। बता दें कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सुशील मोदी पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते आए है। तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर  इस मामले में कुछ कागजात भी शेयर किए थे। तेजस्वी यादव ने इन कागजात को शेयर करने के साथ ये कहा था कि सृजन घोटाले में सुशील मोदी के रिश्तेदारों की सहभागिता है।

वहीं इस मामले में सुशील मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि बहन रेखा के साथ उनका किसी तरह का कोई  रिश्ता नहीं है और मेरा उनसे किसी भी तरह का आर्थिक या बिजनेस स्तर पर कोई संबंध नहीं है। वह अपने भाई के साथ कई आपराधिक और अन्य मामलों में संलिप्त हैं।सुशील मोदी ने कहा कि इस मामले में मेरा नाम घसीटा है। उनहोने कहा कि मैं पिछले 10 सालों में उनसे नहीं मिला। बता दें कि रेखा मोदी सुशिल मोदी की चचेरी बहन है।

क्या है सृजन घोटाला ?

ये घोटाला बिहार के भागलपुर का है। जहां सृजन महिला आयोग नाम की संस्था बिहार में 2007 से आधा दर्जन सरकारी विकास योजनाओं का पैसा एक निजी संस्था के खाते में ट्रांसफर करती थी। इस मामले में लगभग 780  करोड़ रुपए के गबन को अंजाम दिया। सृजन छोटाले के मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। बता दें कि सृजन घोटाले की मास्टर माईड मनोरमा देवी महिला थी। जिसका फ़रवरी 2017 में  निधन हो गया।

...

Featured Videos!