Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:28 AM IST
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सृजन घोटाले में 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इनमें कुछ पूर्व बैंक अधिकारी और सृजन महिला विकास समिति के अधिकारी है।इन सबके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, विश्वास का उल्लंघन, धोखाधड़ी और बहुमूल्य सुरक्षा की जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया गया है। सृजन घोटाले के तहत बिहार में 780 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इस घोटाले में अब तक कई लोग की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
सृजन घोटाले के तहत पिछले साल 10 नवंबर को सीबीआई दो अलग-अलग मामलों में जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था उनमें जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, भागलपुर स्थित बड़ोदा बैंक के प्रबंधक मोहम्मद सरफ़राजउद्दीन, सृजन की प्रबंधक सरिता झा और कर्मचारी इन्दु गुप्ता शामिल हैं। जहां अरुण, इन्दु और सरफ़राजउद्दीन फ़रार चल रहे हैं, वहीं सरिता फिलहाल जेल में हैं।
जानकारी के लिए आपको बताते चले कि इन लोगों के खिलाफ जिला कल्याण कार्यालय के 6 करोड़ के गबन का मामला है, वहीं अन्य पत्र मुख्यमंत्री नगर विकास योजना से संबंधित है, जो करीब साढ़े पांच करोड़ के गबन का मामला है।
...