Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:28 PM IST
अयोध्या मामले को बातचीत से सुलझाने की कोशिश में लगे श्री श्री रविशंकर का कहना है कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो देश सीरिया में बदल जाएगा। उन्होने कहा कि अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है. उन्हें इस धार्मिक स्थल पर अपना दावा छोड़ कर मिसाल पेश करनी चाहिए.’
उन्होंने कहा कि फैसला कोर्ट से आया तो भी कोई राजी नहीं होगा. कोर्ट के फैसले में किसी एक पक्ष की हार होनी है और हारा हुआ पक्ष अभी तो मान जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू होगा. जो समाज के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होने कहा कि मैं दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास में लगा हूं. सुलह-समझौते की कोशिशों को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. सभी पक्षों से बातचीत का क्रम बरकरार रखते हुए प्रयास आगे भी जारी रहेगा.
बता दें कि 8 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर की सुनवाई शुरू हो चुकी है. साथ ही कोर्ट की और से सुलह-समझौते के प्रस्ताव को हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष ठुकरा चुके है.
...