Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 10:16 AM IST
घाटे से जूझ रही भारतीय रेलवे ने यात्रियों को लुभाने के लिए एक नई टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की है। जो लोगों को राम धाम की यात्रा कराएगी। इस ट्रेन का नाम श्री रामायण एक्सप्रेस रखा गया है। इस द्रेन को बाल दिवस के मौक पर दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना किया गया।
इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को 16 दिनों का एक सामूहिक पैकेज दिया गया है जिसमें भारत में भगवान राम से जुड़े हर महत्वपूर्ण स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज में अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक यात्रा करने का मौका दिया गया है। इतना ही नहीं अगर कोई यात्री श्रीलंका में रामायण में उल्लिखित प्राय: सभी प्रमुख तीर्थस्थलों की सैर करना चाहते है तो यात्रियों को उसकी भी सुविधा दी गई है।
सोलह दिन के सफर में यह ट्रेन सबसे पहले अयोध्या पहुंचेगी। जहां यात्री हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। तदोपरांत ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक और हंपी रुकते हुए रामेश्वरम में जाकर अपना एक तरफ का सफर पूरा करेगी। लोगों की सुविधा के लिए आइआरसीटीसी ने इतने पैकेज का किराया प्रति यात्री 15,120 रुपये रखा है, जिसमें किराये के अलावा धर्मशाला में ठहरने, खाने और घूमने का खर्च शामिल है।
जबकि उसके आगे श्रीलंका जाने के इच्छुक यात्रियों से 36,970 रुपये लिए जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रामेश्वरम से श्रीलंका की यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी। यह पांच दिवसीय यात्रा होगी। इस टूर पैकेज में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोंबो जैसी जगह शामिल है।
...