आजम खान ने योगी पर साधा निशाना कहा शैतान ईद नहीं मनाता

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:36 PM IST

आजम खान ने योगी पर साधा निशाना कहा शैतान ईद नहीं मनाता

आजम के इस बयान पर उनकी जमकर निंदा हो रही है।
Mar 16, 2018, 1:59 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

समाजवादी पार्टी (सपा) के आजम खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हे शैतान बताया है। आजम खान ने योगी के खुद के हिंदू बताने और ईद नहीं मनाने वाले बयान पर कहा कि उनके यहां केवल शैतान ही ईद नहीं मनाते हैं। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब आजम ने इस तरह का बयान दिया हो आजम अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं।

गौरतलब है कि सपा नेता ने ये बातें गुरुवार (15 मार्च) को बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता लाल जी वर्मा के बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।

आजम खा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ कहते है कि मुझे हिंदू होने पर गर्व हैं। तो मैं मुस्लिम हूं। मैं इंसान हूं। मुझे इस पर गर्व है। सीएम ने कहा कि मैं हिंदू हूं और ईद नहीं मनाता। मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप ईद नहीं मनाएंगे हमारी सिवई कौन खाएगा? अगर आप ईद नहीं मनाएंगे तो आपकी गुझिया नहीं कौन खाएगा? हमें गुझिया नहीं खिलाएंगे? हमारी सिवंई नहीं खाएंगे।

इसके साथ ही आजम ने कहा कि जिस दिन शैतान ईद मनाने लगेंगा उस दिन तो इस्लाम की बल्ले-बल्ले है। हमें उनका कुछ बुरा नहीं लगा।

...

Featured Videos!