Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:41 AM IST
आगामी लोकसभा चुनाव की हलचले तेज होती जा रही है इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से जारी की गई सूची पर पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के हस्ताक्षर हैं। जारी की गई पहली सूची में ६ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व आजमगढ़ के सांसद मुलायम सिंह यादव इस साल मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेगे। वहीं बदाऊं से सांसद धर्मेंद्र यादव को बदायूं से टिकट दिया गया है। इसके अलावा सपा ने फिरोजाबाद से अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया को उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि बीते महीने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने यह ऐलान कर दिया था कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा । बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस ने यूपी में ११ प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।
राज्य की ८० लोकसभा सीटों में से दो सीटें (अमेठी और रायबरेली) कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को तीन सीटें दी गई हैं। आरएलडी को मथुरा के हिस्से में उसकी परंपरागत मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीटें आईं हैं।
...