पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101 वीं जयंती आज, पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:32 PM IST


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101 वीं जयंती आज, पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 101 वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Nov 19, 2018, 9:52 am ISTNationAazad Staff
Sonia and Rahul gandhi
  Sonia and Rahul gandhi

कांग्रेसी नेता और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 101वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस नेता और यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी, अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शक्तिस्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है।

आयरन लेडी के नाम से मशहूर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। इंदिरा गांधी 1941 में विदेश से शिक्षा ग्रहरण कर भारत लौटीं और एक साल बाद फिरोज गांधी से विवाह किया। 1964 में पिता की मृत्‍यु के बाद राज्‍यसभा से संसद पहुंच लाल बहादुर शास्‍त्री की कैबिनेट में सूचना और प्रसारण मंत्री का दायित्‍व संभाला। 1966 से लेकर 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। 1971 में पाकिस्‍तान को युद्ध में धूल चटाई और बांग्‍लादेश के रूप में नाया देश बनाया।

भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी का विशेष योगदान रहा।  इंद्र गांधी ने चार बार देश की बागडोर संभाली इतना ही नहीं वह देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।

...

Featured Videos!