तो इस दिन लगेगा साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण

Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 04:14 PM IST

27 जुलाई को लगेगा साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण

27जुलाई को गुरु पूर्णिमा भी है।
Jul 4, 2018, 11:11 am ISTNationAazad Staff
lunar eclipse
  lunar eclipse

इस साल का दूसरा और आखरी चंद्रग्रहण इसी माह लगने वाला है। साल का ये आखरी चंद्रग्रहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से लगेगा। सुबह के तीन बजकर 49 मिनट पर चंद्रग्रहण संपन्न हो जाएगा। बता दें कि जिस दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है उस दिन गुरु पूर्णिमा भी है। हालांकि ग्रहण का सूतक लगने से पहले गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाना श्रेष्ठ है। गौरतलब है कि पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी को तीन घंटे 24 मिनट के लिए लगा था।

साल के दूसरे चंद्रग्रहण के दौरान इन राशियों पर पढ़गा अच्छा प्रभाव -
मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि पर चंद्रग्रहण का अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वहीं वृषभ, कर्क, धनु और कन्या पर चंद्रग्रहण का प्रभाव मिश्रित रहेगा। जबकि  मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले जातको पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव अच्छा नहीं रहेगा।

चंद्रग्रहण का अर्थ -
चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहा जाता है जब चंद्रमा पृथ्वी के बिलकुल पीछे उसकी छाया में आ जाता है। इस समय सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा इस क्रम में लगभग एक सीधी रेखा में आ जाते हैं। चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण हमेशा आसपास होते हैं और सूर्यग्रहण से दो सप्ताह पहले ही चंद्रग्रहण होता है।

...

Featured Videos!