स्मृति ईरानी कल अमेठी से भरेंगी पर्चा, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:38 PM IST


स्मृति ईरानी कल अमेठी से भरेंगी पर्चा, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ११ अप्रैल को नामांकन पत्र भरेंगी। इस सीट से स्मृति राहुल गांधी को कड़ी टक्कर देंगी। हालांकि २०१४ में इस सीट से स्मृति को हार का सामना करना पड़ा था। राहुल गांधी को यहां से ४ लाख से ज्यादा वोट मिले थे।
Apr 10, 2019, 2:23 pm ISTNationAazad Staff
Smriti Irani
  Smriti Irani

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। खबरों की माने तो मुख्यमंत्री योगी गौरीगंज में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।     

वहीं नामांकन पत्र भरने से पहले स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में कल ११ अप्रैल को अमेठी की जन आकांक्षाओं व अपेक्षाओं की पूर्ति हेतु मैं अपना नामांकन दाखिल करूँगी। आप सभी से निवेदन है की सपरिवार पधार कर मुझे अपना स्नेह व आशीर्वाद प्रदान करें।’

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से पर्चा भरा हैं। नामांकन करने से पहले राहुल गांधी ने गौरीगंज में रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे व बेटी भी मौजूद रहे। बता दें कि अमेठी कांग्रेस की परम्परागत सीट मानी जाती है। यहां से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी ४ बार सांसद रहे हैं। राहुल गांधी भी अमेठी से लगातार ३ बार सांसद चुने गए हैं। २००४ में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। फिर २००९ में और २०१४ में भी अमेठी ने उन्हें ही चुना।

...

Featured Videos!